शहजाद अंसारी
बिजनौर। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराधियों व टाॅप टैन बदमाशो के विरूद्ध नगीना पुलिस की कार्रवाही लगातार जारी है जिसके तहत नगीना पुलिस ने क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय और लोगों में आतंक का पर्याय बने छह अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर बीती रात चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं एक गैंगस्टर को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
थाना नगीना क्षेत्र में पिछले काफी समय से कुछ चर्चित व नामचीन अपराधियों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था जिनसे कुछ पुलिसकर्मी भी हमसाज थे लेकिन नवागत एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर सक्रिय हुई नगीना पुलिस ने ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियान चला दिया तथा छह अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाही की गई। इंस्पेक्टर क्राइम विनय कुमार के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा कोटरा निवासी आदेश उर्फ मोनू पुत्र कुंवरचन्द्र सैनी, सोहित पुत्र अशोक कुमार, नरेश कुमार पुत्र बख्तावर सिंह व मुकेश पुत्र हरिराम सैनी तथा ग्राम नैजोवाली गांवड़ी निवासी अर्जुन पुत्र हुकम सिंह, ग्राम डेरावाला निवासी जोरा सिंह पुत्र जसपाल सिंह को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया।
इंस्पैक्टर क्राईम विनय कुमार, एसआई संदीप पंवार, एसआई रोहित शर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए बीते दिन अपनी टीम के सिपाही खुशीराम व धर्मेंद्र के साथ मिलकर चार अभियुक्तों आदेश उर्फ मोनू, सोहित, अर्जुन व नरेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक अभियुक्त मुकेश पुत्र हरिराम सैनी निवासी मौहल्ला कस्बा नगीना को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। नगीना पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।