नायब तहसीलदार ने ईओ के साथ कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। नायब तहसीलदार ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर बेसहारा घूम रहे पशुओं को गौशाला में बांधने के निर्देश दिए। बुधवार को मैं तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका किरतपुर मेघा गुप्ता से गौशाला में पशुओं के लिए पानी, सीसीटीवी कैमरा, पशुओं के लिए चारा, दाना, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। ई ओ मेघा गुप्ता ने बताया कि इस समय गौ शाला में 75 गोवंश पल रहे हैं। नायब तहसीलदार ने 45 किलो दाने के एक कट्टे को प्रतिदिन गौ वंशो को देने के निर्देश दिए। तथा गोबर से बनने वाले उत्पाद की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर में घूमने वाले बेसहारा गो वंशो को गौशाला में बांधने के निर्देश दिए।तथा गौशाला में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें