
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगरपालिका नजीबाबाद में बोर्ड के गठन के बाद नगरपालिका कार्यालय सभागार में बोर्ड की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर मोअज्जम की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद का वर्ष 23- 24 का अनुमानित बजट 40 करोड़ का विशेष प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार आज नगर पालिका परिषद के कार्यालय में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर मोअज्जम ने की। बैठक में उपस्थित समस्त सभासदों के समक्ष नगर के हित में कार्य करते हुए नजीबाबाद पालिका का वर्ष 2023 – 2024 का अनुमानित बजट 40 करोड़ विशेष प्रस्ताव सहित नगर की जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए तथा वर्षा ऋतु से पूर्व नगर के समस्त नालों की तलछट सफाई करने ,नगर के मोहल्ला वाहिद नगर स्थित वाटर पार्क के सौंदर्य करण करने, जलकल परिसर के पार्क का सौंदर्यीकरण कर वाटर पार्क बनाए जाने ,नगर में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने ,नगर में स्थापित ठंडे पानी की मशीनों की मरम्मत में सफाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बोर्ड की मीटिंग में सर्व श्री मुनेश देवी, निर्देश, श्रीमती इंदु देवी ,पवन कुमार, राजेश कुमार, बाबू ,फुरकान, मोहम्मद शहजाद ,मोहम्मद इरफान, ऐश्वर्या ,शमीम बानो, शबाना परवीन वसीम अहमद विशाल अहमद राबिया खातून ,मोहम्मद अशरफ ,शाहीन परवीन, राजीव ,शिवम अग्रवाल, मोहम्मद हसन ,रिहाना, कहकशा अंजुम,, मोहम्मद अच्छन, रिहाना, खुर्रम, सरफराज, रुखसाना आदि उपस्थित रहे।