
–
– अल्लाह और पुलिस का किया शुक्रिया
– पुलिस की निष्पक्ष कार्यप्रणाली की चारों तरफ हो रही सराहना
भोगांव/मैनपुरी- ई-रिक्शा चालक की हत्या मंे हत्यारोपी को जांचोपरान्त नामजदगी गलत पाये जाने पर रिहा कर दिया गया। जिसको लेकर आरोपी की मां की आंखों मंे खुशी के आंसू झलक उठे, अल्लाह को याद करते हुये शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि हे अल्लाह तूने मेरे पुत्र को बख्स दिया नहीं तो मेरे बुढापे मंे रोटी कौन देता। नगर मंे पुलिस की निष्पक्ष जांच की लोग प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि नगर के मुहल्ला पथरिया तमोलियान निवासी ई-रिक्शा चालक राजेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र सियाराम का शव नगर के जीटी रोड़ के निकट पानी की टंकी के समीप लहुलुहान हालत मंे थाना पुलिस ने बरामद किया था तथा घटना स्थल से दूध की बोतल एंव सब्जी आदि सामान भी बरामद हुआ था बाद मंे पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को हिरासत मंे लिया गया था।
बाद मंे मृतक के चाचा राजेन्द्र ने मुहल्ला गढ्डा निवासी सलीम पुत्र सकूर पर हत्या करने का आरोप लगाया था। लेकिन थाना पुलिस के यह बात गले नहीं उतर रही है, कि मात्र गाली गलौज की घटना को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने गहनता केे साथ जांच की तो सलीम पुत्र सकूर की नामजदगी गलत निकली उधर सलीम की वृद्ध मां का रो रोकर बुरा हाल था क्योंकि उसका एकमात्र पुत्र जो बुढापे की लाठी का सहारा था।
अब मुझे कौन रोटी देगा। पुलिस ने सलीम को हिरासत मंे लिया तो वहां के लोगों ने भी उसको निर्दोेष बताया। सलीम की वृद्ध मां के आंसू पुलिस को झकझोर रहे थे। अतः पुलिस ने सलीम को बुधवार को रिहा कर दिया। अपने पुत्र सलीम को निर्दोष सुनते ही सलीम की मां के खुशी केे आंसू झलक पडे़ और अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक को दुआ दी कि हे अल्लाह तूने मेरे साथ जो न्याय किया है उसका कैसे शुक्रगुजार करूं। वहीं दूसरी तरफ नगर के लोगों ने पुलिस की निष्पक्ष एंव पारदर्शिता जांच को लेकर एक गरीब ब्यक्ति को न्याय दिया है। जिसकी प्रशंसा की जाये उतनी कम है।