राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विभ्न्नि मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा

शहजाद अंसारी
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शनकर मुख्यमंत्री को संबोधित 20 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
 राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक एजाज अली हाल में आयोजित की गई। जहां एसोसिएशन के मंडल प्रभारी डॉ कवल सिंह चौहान तथा संचालन नगर अध्यक्ष ज्ञान दुल तोमर ने किया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पासा ने मुख्यमंत्री से दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा कहा है कि दिल्ली व अन्य राज्यों की तरह दिव्यांगों की पेंशन 3000 मासिक की जाए, सभी दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत निकाय, विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा परिषद में दिव्यांगों का आरक्षण कोटा लागू किया जाए, आरटीओ कार्यालय में दिव्यांग के स्कूटर के कागज में टैक्स माफ किया जाए व स्कूटर के कागज व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश मैं दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए आयोग का अध्यक्ष दिव्यांग को ही बनाया जाए जनपद बिजनौर के सभी कार्यालय नगर पालिका, नगर पंचायतों, एसएसपी कार्यालय सभी थानों आदि में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनवाया जाए, सभी दिव्यांग जनों के सरकारी आवास बनवाए जाएं, सभी दिव्यांगों के अंत्योदय कार्ड बनवाए जाएं, गरीब शिक्षित दिव्यांगों को सरकारी नौकरी दी जाए.
दिव्यांगों को उच्च शिक्षा निशुल्क दी जाए, दिव्यांगों को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिला उद्योग केंद्र खादी ग्राम उद्योग पर दिव्यांगों के लिए आवेदन मंजूर कर बैंकों को भेजे जाएं, चालक-परिचालक द्वारा दिव्यांगों को देखकर बसना रोकना दिव्यांगों को देख कर बस रुकवाना वे दिव्यांगों के साथ चालक-परिचालक द्वारा की जा रही अभद्रता रुकवाई जाए काशीराम कॉलोनी में दिव्यांगों को आवास आवंटित किए जाएं, ज्ञापन देने वाले मोहम्मद आजम, मोहम्मद इमरान, सचिन शर्मा, आसाराम, कृपाल, रिशिपाल, नंद राम, रिशु जैन, मोनिका कुमारी, रियासत राज, सदाकत, राहुल कुमार, पिंकी देवी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन