राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेताओं ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
राष्ट्रीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना दिया । सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महिपाल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव ललित चौहान, जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने तहसील परिसर में बुधवार को धरना दिया। किसानों ने सरकार पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने, बिजली ,खाद, सिंचाई संसाधनों पर महंगाई की मार पर चिंता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राज कुमार चौधरी को सौंपा गया। किसानों ने फसलों का वाजिब दाम दिलाने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने और नलकूपों पर लगे मीटर उतरवाकर किसानों को फ्री बिजली देने की मांग शामिल की।
धरना प्रदर्शन में मोहित ढाका, धर्मेंद्र सिंह,भूपेंद्र चौधरी, संजीव चौधरी,मनोज शर्मा,जगराम सिंह, इसराइल मलिक, सलामत अली, वसीम अहमद,मुस्लिम अहमद, अर्जुन सिंह,धर्मपाल सिंह,शाहिद, संजय ,संजीव आदि किसान प्रदर्शन में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें