राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन केलाखो के घोटाले में हुआ मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा
हल्दौर: एन आर एल एम खाद्यान्न धनराशि में हुए लाखो रूपयो के घोटाले के मामले में मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर दो ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है ।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोरा बिजनौर और खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र यादव हल्दौर के आदेश पर ब्लॉक के एडीओ आई एस बी अजय पाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि विकास खण्ड हल्दौर में तैनात ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम ) हितेंद्र कुमार व प्रभाकर सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से 6 लाख 54 हजार 500 व 18 हजार रूपयो की अवैध वसूली कर सरकारी धन का गबन किया है । इस संबंध में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र यादव द्वारा जांच समिति की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को भेज दी थी। जिसके आधार पर मुख्य विकास अधिकारी ने नवम्बर माह में दोनो प्रबंधकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश उपायुक्त स्वत: रोजगार ज्ञान सिंह को दिए थे। करीब एक माह से भी ज्यादा होने के बाद आखिरकार गुरुवार की शाम उपायुक्त स्वत: रोजगार ज्ञान सिंह , बीडीओ वीरेंद्र यादव व एडीओ आईएसबी अजय पाल सिंह ने हल्दौर थाने पहुंचे, जहां बीडीओ वीरेंद्र यादव के आदेश पर एडीओ आईएसबी अजय पाल सिंह ने तहरीर देकर दोनो प्रबंधकों हितेंद्र कुमार व प्रभाकर सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420 व 409 में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है । मुकदमा कायम होने की पुष्टि थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने की है ।
खण्ड विकास अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि उक्त मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने एडीओ आईएसबी एवम एडीओ आईएसटी से जांच कराई गई जिसमे दोनो प्रबंधक दोषी पाए गए। जिस के आधार पर उन्होंने दोनो के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही , सेवा समाप्ति व एफआईआर दर्ज कराने के लिए अपनी रिपोर्ट सीडीओ बिजनौर को प्रेषित की थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट की पुष्टि की
बिजनौर। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हल्दौर उदय प्रताप सिंह से फोन पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि 2 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि एफ आई आर की कॉपी सिर्फ वादी को दी जा सकती है। इसलिए वह आपको नहीं मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके एक मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनसे वार्तालाप नहीं हो पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन