
भास्कर समाचार सेवा
मुज़फ्फरनगर। साल्वर गैंग के सरगना चाचा भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार। साल्वर गैंग के छ अन्य साथी फरार पुलिस भर्ती में सेंध मारी करने आए थे मुजफ्फरनगर। अब तक 123 अभ्यर्थियों से लाखों रुपए ले चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने नटवरलाल चाचा भतीजा को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तगण के कब्जे से 1 डायरी,2 मोबाईल फोन व 1 गाड़ी बरामद की गई है। जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशन नेतृत्व में,पुलिस द्वारा परीक्षार्थीयों को फर्जी प्रश्नपत्र बेचकर अवैध लाभ अर्जित करने वाले 02 अभियुक्तगण को काली नदी के पुल शामली रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 1 डायरी,02 मोबाईल फोन व 01 गाड़ी फोर्ड फिगो डीएल 12 सीबी 3836 बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।