
-किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – एसपी अविनाश कुमार पाण्डेय
मैनपुरी- शासन के निर्देशानुसार मंगलवार की देर रात्रि हुये आईपीएस तबादलों में जनपद मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय का स्थानांतरण नजदीकी जनपद फिरोजाबाद हो गया था। उनके स्थान पर मेरठ से स्थांतरित होकर आये 2015 बैच के नवागत पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय ने जनपद का बुधवार को देर रात्रि अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
नवागत पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय ने गुरुवार की कार्यालय के समय सबसे पहले अपने कार्यालय में बने कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्थाएं सही पायी गयी। जिसे देखकर पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पाण्डेय ने अपने अधीनस्थों को व्यवस्थाएं ठीक रखने के लिये कहा। एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि अपराध पर कठोरता बरती जायेगी। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध कार्य नहीं होने दिये जायेंगे। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। जुंआ सट्टे कच्ची शराब आदि अबैध कारोबारों पर नकेल कसी जायेगी। पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नवागत एसपी ने कहा कि अन्य जनपदों से मैनपुरी का पुलिस कार्यालय बेहतर है।