एनबीटी की सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी का बिजनौर में आगमन, केंद्रीय संयुक्त सचिव व जिलाधिकारी ने किया फीता काटकर उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।17 नवंबर को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी बिजनौर पहुँची। गंगोत्री, उत्तराखंड से चलकर उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार होते हुए बिजनौर पहुँची। इस पुस्तक प्रदर्शनी वेन का उद्घाटन भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त सचिव ललित बोहरा एवं बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह (नगर)भी उपस्थित थे।इस अवसर पर ललित बोहरा ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की इस अनोखी पहल की सराहना की। बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने इस गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि ”पुस्तकों के माध्यम से गंगा नदी के संरक्षण का यह प्रयास जनमानस को नदियों के महत्व से अवगत कराने की दिशा में सराहनीय है।”उत्तराखंड से आरंभ हुई एनबीटी की यह गंगा पुस्तक परिक्रमा उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगा तटों पर बसे कस्बों और शहरों में जाएगी और वहाँ के निवासियों को गंगा व अन्य नदियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी। 11 जनवरी, 2024 को गंगा पुस्तक परिक्रमा का अंतिम पड़ाव गंगासागर होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी के वाहन में बच्चों, युवाओं व उनके अभिभावकों के लिए अनेक भारतीय भाषाओं में पुस्तकें प्रदर्शन और विक्रय हेतु उपलब्ध हैं।बिजनौर शहर में यात्रा के दूसरे दिन यानी 18 नवंबर, 2023 को अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में चित्र प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें