एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों के लिए कैंप लगाकर डोनेशन एकत्रित किया

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।।सशस्त्र सेवा झंडा दिवस के अवसर पर मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कैंप लगाकर शहीदों के लिए डोनेशन एकत्रित किया।एनसीसी इंचार्ज हरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सशस्त्र सेवा झंडा दिवस भारत के प्रत्येक सैनिक और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के सम्मान का दिन होता है, जो 7 दिसंबर 1949 से प्रतिवर्ष मनाया जाता है। भारतीय सशस्त्र सेवा बलों के कर्मचारियों के कल्याण के लिए भारतीय नागरिकों से डोनेशन एकत्र करने का एक दिन है।30 UP BN NCCमूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज के कैडेट्स द्वारा कैंप लगाकर डोनेशन एकत्र करने का कार्य किया गया ।इसमें कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज हरेंद्र सिंह तोमर, एनसीसी बटालियन बिजनौर से एक P I स्टाफ तथा 51 कैडेट्स सम्मिलित रहे ।बटालियन से निर्देशित होने के उपरांत कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुपम महेश्वरी की अनुमति से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर वासियों ने तथा स्कूल स्टाफ ने बढ़ चढ़कर डोनेशन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें