फतेहपुर जिला अस्पताल की लापरवाही ने ले ली युवक की जान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिला अस्पताल में बिना रुपया लिए ऑपरेशन हो जाना आश्चर्य जैसा ही है.! आये दिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर बाहर की दवा व अनावश्यक जांच लिखने, सरकारी अस्पताल में इलाज न कर निजी नर्सिंग में दलालों के माध्यम से इलाज करने आदि के आरोप लगते रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद परिजन शांत हुए।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बता दें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह निवासी प्रेम शंकर ने अपने पुत्र को रविवार की सुबह बीमार हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि 24 घंटे से कोई भी डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। एक्सरे के नाम पर 150 रुपया की मांग की गई। 150 रुपया देने के बाद एक्सरा किया गया। इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके चलते सोमवार को उसके पुत्र की मौत हो गई। परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें