
रूपईडीहा/बहराइच । नेपाल पुलिस ने अवैध रूप से हो रही पेट्रोलियम तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक नेपाली मिनी ट्रक नम्बर भे 1 ख 2960 पर ड्रमों में भरा 2 हजार लीटर डीजल को बरामद किया है। बताया गया है कि भारत की अपेक्षा नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में भारी अंतर के कारण सीमा क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की तस्करी जोरों पर है। भारत और नेपाल के बीच डीजल की कीमत में 25.82 रुपया व पेट्रोल में 22 रुपये का अंतर है। भारत में डीजल प्रति लीटर 84.70 रुपये व नेपाल में 58.88 रुपये (भारतीय रुपये) है।
इसी प्रकार भारत में प्रति लीटर पेट्रोल 91.51 रुपये व नेपाल में 69.50 रुपये में बिक रहा है। कोविड 19 के कारण नेपाल बॉर्डर पर कड़ाई के बाद भी यह गोरख धंधा तेज है। इसमें जुड़े लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बहराइच जिले से सटे नेपाली जिला बांके की नरैनापुर ग्रामसभा से भारत की ओर डीज़ल तस्करी परवान चढ़ी है। बुधवार की सुबह बांके जिले के पुलिस कर्मियों ने 2 हजार लीटर मिनी ट्रक नम्बर भे 1 ख 2960 पर ड्रमों में भरा 2 हजार लीटर डीज़ल भारतीय क्षेत्र में लाते हुए पकड़ लिया। क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय भगवानपुर के इंचार्ज बसंत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक पर लदा डीज़ल भारत जाने वाला है।अपने सहकर्मियों के साथ इसे घेर कर पकड़ लिया।चालक व डीज़ल सहित ट्रक को कस्टम कार्यालय नेपालगंज को सौप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भारत की अपेक्षा नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में अंतर व सस्ता होने से तस्करी हो रही है। वहीं,अवैध तस्करी में जुटे तस्कर सरकार को राजस्व का चूना भी लगा रहे हैं ।