नए साल से नई शुरुआत, सुंदर और डिजाइन दार होंगी शहर की ग्रीन बेल्ट व सेंट्रल वर्ज,

उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

ब्यूटीफिकेशन पर ध्यान दे उद्यान विभाग- नगर आयुक्त

बाहरी मार्गों व प्रमुख रूट को सुंदर व व्यवस्थित रखने हेतु उद्यान ने बनाई क्विक रिस्पांस टीम, आंतरिक वार्डों के काम रहेंगे सुचारू

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद /नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा वर्ष के अंतिम दिन उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई| बैठक में नगर आयुक्त ने शहर की ग्रीन बेल्ट तथा सेंट्रल वर्ज को सुंदर और सुसज्जित बनाने की निर्देश दिए जिसके लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए कहा गया बैठक में वरिष्ठ प्रभारी उद्यान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, उद्यान पर्यवेक्षक, हेड माली तथा सुपरवाइजर की टीम उपस्थित रही, नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित टीम को 15 दिन के भीतर शहर के ब्यूटीफिकेशन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गएl

ग्रीन बेल्ट में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे रोपित करने पर जोर

नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन बेल्ट में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाने, आवश्यकता अनुसार गमलों की संख्या बढ़ाने, रूटीन में पेड़ों की छटाई का कार्य करने तथा डिजाइनिंग की थीम देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए,

सेंट्रल वर्ज़ तथा ग्रीन बेल्ट मे प्रमुख चौराहा तथा तिराहे पर हैज़ लगाने पर जोर

सेंट्रल वर्ज़ में तथा ग्रीन बेल्ट मे प्रमुख चौराहा तथा तिरहों पर हैज़ लगाने के लिए भी कहा गया, गाजियाबाद नगर निगम निरंतर प्रमुख चौराहा प्रमुख मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों की व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है सभी पार्कों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है


इंदिरापुरम क्षेत्र में भी पार्कों का कार्य प्रमुखता से करने के लिए निर्देश

इंदिरापुरम क्षेत्र में भी पार्कों का कार्य प्रमुखता से करने के लिए कार्यवाही चल रही है मालियों तथा हैड मालियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, बाहरी वी आई पी रूट पर कार्य करने हेतु 10 लोगों की टीम QRT टीम बनाई गई है, जिससे बाहरी मार्ग भी व्यवस्थित रहेंगे तथा आंतरिक वार्डों में भी कार्य सुचारू रहेगाl

शहर की सुंदरता को बढ़ाने के निर्देश

नए साल से नई शुरुआत के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, तथा उद्यान विभाग को शहर की सुंदरता को बढ़ाने के निर्देश दिए, प्रातः निरीक्षण को निरंतर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है|

ठिठुरन से निपटने को अलाव

ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सार्वजनिक स्थानो का अधिक से अधिक चयन करने के लिए भी निर्देश दिए गए, वर्तमान में 75 से अधिक स्थानों पर निराश्रितों के लिए अलाव की व्यवस्था गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है आवश्यकता अनुसार बढ़ाने के लिए कहा गयाl

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें