प्यार की नई परिभाषा : बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए बांग्लादेश से तैरकर पहुंची भारत, जानिए फिर क्या हुआ…

 यह इश्क़ नहीं आसान एक आग का दरिया है और डूब के जाना है….! यह कहावत तो आपने सुनी होगी आज इसका उदाहरण भी देख लो…एक बांग्लादेशी लड़की अपने भारतीय निवासी बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए बांग्लादेश का बॉर्डर पार करके और फिर समुंद्री रास्ता तैरकर पार किया और फिर भारत आई. प्यार के लिए कोई कितना भी दूर जा सकता हैं। इस को सच कर दिखाया बांग्लादेश की एक लड़की ने। वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए बांग्लादेश से भारत आई थी. 

. 22 साल की लड़की तैरकर अपने ‘प्रेमी’ के लिए इतनी दूरी तय की. यह लड़की अपने मोहब्बत से शादी करने के लिए भारतीय सीमा तो लांगी ही, बल्कि पानी में भी तैरकर भारत आई. बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए उसने सुंदरबन के जंगलों का को भी बिना डरे पार किया. लेकिन लड़की ने भारत अवैध तरीके से प्रवेश कर कानून तोड़े. महिला का नाम कृष्णा मंडल है. कृष्णा ने अभिक मंडल से फेसबुक पर दोस्ती की और फिर एक-दूसरे से प्यार हो गया.

अभिक से मिलने के लिए कृष्णा ने पानी का रास्ता चुना क्योंकि उसके पास पासपोर्ट नहीं था. कृष्णा ने सबसे पहले सुंदरबन में प्रवेश किया फिर सुंदरबन पहुंचने के बाद, वह घंटो तक तैरते हुए भारत की सीमा में प्रवेश किया. उसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड अभिक से मिली और फिर दोनो ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में शादी की। कृष्णा को अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.प्यार मे कई बार हुई है ऐसी घटनाएं कुछ महीने पहले ही बांग्लादेशी किशोर ने अपनी पसंदीदा चॉकलेट को खरीदने के लिए भारतीय सीमा को तैर कर पार किया. इमान हुसैन नाम के इस शख्स ने समुंद्री रास्ता तैरकर पार किया इसके बाद पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया था. और उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें