
डायरी व पेन भेंट कर पत्रकारों ने किया चौकी इंचार्ज का स्वागत
नवाबगंज/बहराइच। इंडो नेपाल स्थित थाना रुपईडीहा अंतर्गत पुलिस चौकी बाबागंज प्रभारी रामकेश चौधरी ने न्यू मीडिया हाऊस बाबागंज पर पहुंचकर वहां मौजूद पत्रकारों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की। न्यू मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा करते हुए नवागंतुक चौकी इंचार्ज ने कहा कि बाबागंज चौकी प्रभारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। कानून व्यवस्था की स्थितियों पर वे विशेष ध्यान रखेंगे। उनका प्रयास होगा कि अपराधिक गतिविधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व चौकी प्रभारियों ने जो कानून व्यवस्था के लिए स्थिति बनाई हुई थी उसको भी वे यथावत बनाये रखेंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उनका सौभाग्य है कि रुपैडिहा थानाक्षेत्र के बाबागंज चौकी प्रभारी के रुप मे कार्य कर रहे है और यहां के लोग साधारण व साफ दिल के है। इनके बीच उन्हें काम करने का अवसर मिलेगा यह उनके लिए गौरव की बात होगी।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना, अपराधों पर नियंत्रण एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक उनकी प्राथमिकता में होगी। उन्होंने कहा कि हमें कानून के साथ रहना है, लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेना है। इस अवसर पर वहां मौजूद दर्जनो पत्रकारों ने नवागंतुक चौकी इंचार्ज को डायरी, पेन व कैलेंडर देकर शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर प्रभारी न्यू मीडिया हाउस बाबागंज पत्रकार संतोष मिश्रा, ब्यूरो चीफ डा. हरीश वर्मा, कौशलेंद्र भूषण पाण्डेय, मो.अकील, सरोज मिश्रा, विकास कुमार, मोहम्मद कौसर सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।