
कार्यालय पर अधिकारियों और पार्षदों ने किया माला व पटका पहनाकर स्वागत
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर विनोद अग्रवाल सोमवार को पहली बार जोनल कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों से मुलाकात की। नवनिर्वाचित महापौर ने धार्मिक नगरी के विकास को व्यापक कार्ययोजना तैयार करने का भरोसा दिलाया। शपथ ग्रहण के बाद सोमवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी के दरबार में मत्था टेककर वृंदावन जोनल कार्यालय पहुंचे। जहां अपर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह,सहायक आयुक्त लवकुश गुप्ता,कार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल वशिष्ठ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने पटुका पहनाकर स्वागत किया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय के उपरांत नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी में लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती हैं।श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय वाशिंदो को हर सुविधा प्रदान करना और समस्याओं का निराकरण नवगठित बोर्ड की प्राथमिकता है।