पंचायत मंत्री से मिले गुरुग्राम, मेवात के नवनिर्वाचित पंच-सरपंच


मंत्री ने पंच-सरपंचों को दी जीत की बधाई
भास्कर समाचार सेवा
गुरुग्राम। हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों ने पटौदी के विधायक सतप्रकाश जरावता के नेतृत्व में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से मुलाकात की। मंत्री ने सभी पंच-सरपंचों को जीत की बधाई दी। गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुन्दर लाल यादव और महेश चौहान ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मंत्री देवेंद्र ङ्क्षसह बबली ने नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि अपने गांव में ईमानदारी से काम करें। उन्हें उम्मीदों के साथ चुना गया है। जनता का जितना भला हो सके, एक जनप्रतिनिधि को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को पंच-सरपंच बेहतरी से करवा सकते हैं। उन्हें गांव की हर समस्या की जानकारी होती है। वे इन समस्याओं के समाधान के लिए जमीनी स्तर पर काम करें। उन्होंने गुरुग्राम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत चिरायु योजना को प्रदेश के गरीबों के लिए लाभकारी बताया।
विधायक सतप्रकाश जरावता ने भी सभी पंच-सरपंचों को बधाई देते हुए कहा कि गांव के व्यक्ति के उत्थान की जिम्मेदारी उनकी है। हर ग्रामीण को एक नजर से देखना और हर किसी को साथ लेकर चलना जरूरी है। पंचायत प्रतिनिधि गांवों में इस तरह से विकास का खाका तैयार करें, ताकि जनता आगे भी उन्हें आशीर्वाद दे। सभी का मान-सम्मान करें। विधायक ने कहा कि हमें सरकार की हर योजना का लाभ गांव के पात्र व्यक्तियों को दिलाना चाहिए। उन्होंने सोमवार से शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। इस अवसर पर महेश चौहान बोहड़ाकलां, गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुन्दर लाल यादव, गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनू राणा, अजय सरपंच कुकड़ोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।