
बहेड़ी।(विक्रम सिंह)
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मौत को लेकर आमजन का गुस्सा कम नहीं हुआ। इसको लेकर विपक्षी पार्टियों नें भी योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वही बहेड़ी में भी समाजवादी पार्टी के अनुसूचित सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाटव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को संबोधित कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस बीच पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाटव ने कहा भाजपा सरकार में दलित समाज का उत्पीड़न हो रहा है।
जिसकी बानगी हाथरस में वाल्मीकि समाज की मनीषा के रूप में देखने को मिली कि कैसे युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया और उसकी जुबान काट दी गई साथ ही बच्ची की रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी जिसके 14 दिन बाद बच्ची की मौत हो गई। वही देखा जाए तो सरकार हदें बाल्मीकि समाज की बेटी के लिए अभी यहीं तक नहीं थमी।
सरकार की अत्याचार की हदें तब और पार हो गई जब उन्होंने परिजनों को उनकी बेटी का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है अपराध करने के बाद आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन लोगों नें सजा के बारे में भी नहीं सोचा। इसीलिए उनको अहसास दिलाना होगा कि भारतीय कानून अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा भी दे सकता है। वही इस मौके पर अध्यक्ष नासिर रजा, पीर मोहम्मद, प्रदीप कुमार एडवोकेट, डॉ अखिलेश कुमार, चंद्रप्रकाश, राजेश कुमार, फैजुल इस्लाम, बालकिशोर, विनोद कुमार, इमरान रजा, हर स्वरूप, रेहान, राजू, राजकुमार वाल्मीकि समेत अन्य लोग मौजूद रहे