रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्धों के बीच पहले चरण की घुर नक्सल इलाके की 18 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक औसतन लगभग 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में 25 प्रतिशत,नारायणपुर में 26,मोहला मानपुर 52,कोंटा 33 दंतेवाड़ा में 40,खैरागढ़ में 45 एवं खुज्जी में 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
नक्सलियों के बहिष्कार की अपील के बावजूद कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि पहले चरण की 18 सीटो में से 10 अति संवेदनशील सीटों मोहला मानपुर,अन्तागढ़,भानुप्रताप पुर,कांकेर,केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोन्टा में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो जायेगा। उन्होने बताया कि इस चरण की शेष आठ सीटो खैरागढ़,डोगरगढ़,डोगरगांव, राजनांदगांव,खुज्जी, बस्तर,जगदलपुर एवं चित्रकोट में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा।
कांकेर में कल नक्सलियों के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने एवं बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ तथा कुछ क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों में नक्सलियों की कैद हुई तस्वीरों के मद्देनजर अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा बलों के दस्ते चप्पे चप्पे पर तैनात किए गए है।
उम्र या दिव्यांगता, कोई नहीं अड़चन
103 साल की सोनी बाई सुकमा जिले के गोरगुंडा में बनाए गए पोलिंग बूथ पर वोट डालने आईं। इसी तरह मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद 100 साल की मतदाता सुकमा के ही द्रोणापल में अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचीं। दंतेवाड़ा में दृष्टिबाधित दिव्यांग और यहीं के चिंतागुफा पोलिंग स्टेशन पर चलने में असमर्थ दिव्यांग वोट डालने पहुंचे। कोई अड़चन मतदाताओं को बूथ तक आने से नहीं रोक सकी।
नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम
दंतेवाड़ा जिले के केतकल्याण ब्लॉक में तुमाकपाल कैंप के पास नक्सलियों ने 1-2 किलोग्राम इम्प्रोविज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट किया। एआईडी (ऐंटी नक्सल ऑपरेशंस) देवनाथ ने बताया, ‘सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगभग 5:30 बजे तुमाकपाल-नयनार रोड पर नक्सलियों ने आईईडी को ट्रिगर किया था। सुरक्षा बलों और चुनावकर्मी दल को कोई नुकसान नहीं हुआ है और पार्टी सुरक्षित रूप से नयनार मतदान बूथ संख्या 183 तक पहुंच गई।’
सुकमा जिले के कोंटा स्थित बांदा में एक मतदान केंद्र के पास आईईडी विस्फोटक का पता चला। इसके बाद वास्तविक मतदान केंद्र से दूर एक पेड़ के नीचे बनाए गए अस्थायी मतदान बूथ के बाहर मतदाताओं ने कतार लगा ली। मतदान केंद्र के पास तीन आईईडी का पता चला और सीआरपीएफ बम निरोधक दल ने उन्हें डिफ्यूज करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। तब तक पेड़ के नीचे मतदान जारी रहा।
कोबरा बटालियन के दो जवान घायल
बीजापुर के पामेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 12 बजकर 20 मिनट से शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग होती रही। एनकाउंटर में दो कोबरा बटालियन के जवान घायल हो गए। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 1 लाख जवानों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 4336 में से 53 मतदान केंद्रों ने तकनीकी कारणों से मतदान के देर से शुरू होने की जानकारी दी, हालांकि 100% मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों के साथ सुचारु मतदान चल रहा है।