एनआईआईटी का बीएएलएलबी का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।एम. जे. पी. रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा संचालित बी.ए. एल एल. बी. का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, नजीबाबाद के नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ, का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत रहा । बी. ए. एल एल. बी. प्रथम वर्ष में शैली रवि ने प्रथम स्थान, प्राची शर्मा ने द्वितीय व रेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बी. ए. एल एल. बी. द्वितीय वर्ष में अरुना कुमारी ने प्रथम स्थान, सय्यद जैम हैदर ने द्वितीय एवं खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बी.ए. एल एल. बी. तृतीय वर्ष में विशाल कुमार ने प्रथम, सचिन कुमार ने द्वितीय व मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बी. ए. एल एल. बी. चतुर्थ वर्ष में सबा नाज़ ने प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय व मोनिका रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया ।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल व लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.सी.राम ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की । ये जानकारी लॉ कॉलेज़ के प्राचार्य डॉ. पी.सी. राम ने दी तथा उन्होंने कहा कि टॉपर विद्यार्थी न केवल अपना, बल्कि अपने अभिभावकों, गुरुजनों व संस्थान का नाम भी रोशन करते हैं । साथ ही वे अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा-स्रोत बनते हैं । इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंनें विभाग के ही संदीप कुमार सुमन,समस पाल सिंह , सियाराम, रविकान्त, अनिल कुमार, नीरज , रूपाली , डा. चंचल कुमार, प्रदीप कुमार , अमन कुमार शर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी दिया।