Nikita Murder Case: तौसीफ को कट्टा देनेवाला अजरु गिरफ्तार, मामले की खुल रही परत-दर-परत

निकिता तोमर की हत्या मामले में तीसरी गिरफ्तारी कर ली गई है। तीसरे गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अजरु है। अजरु ने ही निकिता तोमर की हत्या के मुख्य आरोपित तौसीफ को देशी कट्टा दिया था। इसी कट्टे से हत्या को अंजाम दिया गया।

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्जनों स्थान पर छापेमारी के बाद नूंह जिले से अजरु को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उस आई-20 कार को भी जब्त कर लिया गया है, जिससे तौसीफ आया था और निकिता को अगवा करने की नाकाम कोशिश के बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी।

रेवान भी गिरफ्तार

निकिता तोमर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित तौसीफ के अलावा पुलिस ने दूसरे आरोपित रेवान को भी धर-दबोचने में कामयाबी पाई। मृतका के परिजनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है। निकिता तोमर हत्याकांड के दोनों ही आरोपितों को नूँह से गिरफ्तार किया गया।

तौसीफ की अम्मी ने बनाया था धर्म परिवर्तन का दबाव

निकिता तोमर के पिता का दावा है कि आरोपित तौसीफ ही नहीं बल्कि उसकी माँ भी उनकी बेटी निकिता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती रहती थी। छात्रा के पिता ने आरोपित तौसीफ की माँ पर आरोप लगाया है कि वह बार-बार फोन कर के उनकी बेटी पर दबाव डालती थी कि उनका मजहब कबूल कर लो। यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था, जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था।

पीड़िता के पिता का कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की माँ बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी, “तुम हमारा मजहब कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा मजहब कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन