बड़हलगंज में कोरोना के नौ पाजिटिव मिले


बडहलगंज। पूल टेस्टिंग में बडहलगंज क्षेत्र में नौ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। वहीं संक्रमितों के निवास स्थान से तीन सौ मीटर एरिया सील को सील कर दिया गया है। 
    शुक्रवार को चालीस संदिग्धों का पूल सैंपल लिया गया था। जिसमें से नौ नमूने पाजिटिव पाए गए। इनमें से आधा दर्जन बाहर से आए हुए हैं। जिसमें कस्बे में थोक के कपड़े के दुकान के दो कर्मचारी के अलावा दो बेईली, दो तिवारीपुर, एक महुलिया पोयल, एक शुक्लपुरी तथा एक चिल्लूपार के हैं। इलाज के लिए सभी को गोरखपुर भेजा गया है। प्रशासन ने सभी के निवास स्थान के अलावा लेटाघाट पर तीन सौ मीटर एरिया को सील कर दिया गया है।