नोडल अधिकारी के चौपाल में उठा चिकित्सकों की तैनाती ना होने का मुद्दा

क़ुतुब अंसारी/ नदीम
तेजवापुर ( बहराइच ) ग्राम पंचायत बौंडी के रामलीला मैदान में सचिव चिकित्सा/शिक्षा व नोडल अधिकारी बहराइच मुकेश मेश्राम ने चौपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन किया।  नोडल अधिकारी ने गांव में हुए सभी विकास कार्यों का सत्यापन किया। नोडल अधिकारी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने चौपाल में मौजूद छह महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की व दो नवजात शिशु का अन्नप्राशन कराया तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को सोलर लैंप वितरित किया।
बीडीओ फखरपुर तेजवंत सिंह ने बताया बौंडी की कुल जनसंख्या 7212 है। इसमें 3791 पुरुष 3421 महिलाएं तथा 636 अनुसूचित जाति के लोग हैं। नोडल अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता वेंकटेश रमन को निर्देश दिए कि जो विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हैं उन्हें तुरंत बदलें। विद्युतीकरण पर जोर दें तथा सौभाग्य योजना को परवान चढ़ाए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है तथा बीमारियां दूर रहती हैं इसलिए शौचालय बहुत जरूरी है। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी ओपी यादव को निर्देश दिए की जिन्हें प्रधानमंत्री आवास मिला है उनके आवास जल्द पूर्ण करवाएं तथा जो लाभार्थी छूट गए हैं उनकी भी सूची तैयार करें। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारी यह तय कर ले कि ग्राम सचिवालय पर वह किस दिन आएगा जिससे ग्रामीण उससे सीधे मिल सके। स्वच्छ पेयजल के लिए हैंडपंप रिबोर कराने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बीते चार वर्षों से पानी टंकी का निर्माण अधर में है जिसे जल्द बनवाने के निर्देश दिए।
गांव निवासी उमेश्वर पांडे ने कहा कि गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय पशु चिकित्सालय में किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं है जिसके लिए नोडल अधिकारी ने सीवीओ डॉ बलवंत सिंह तथा सीएचसी प्रभारी डॉ प्रत्यूष सिंह को जल्द चिकित्सक की नियुक्ति के निर्देश दिए। सीडीओ राहुल पांडेय ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह गांव में  खुली बैठक कर सभी ग्रामीण एक राय बनाकर गांव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें जिससे गांव विकास की ओर अग्रसर हो।
सीवीओ डॉ बलवंत सिंह ने पशुपालन संबंधी, बीएसए एसके तिवारी ने शिक्षा संबंधी, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने राजस्व तथा कृषक बीमा  संबंधी जानकारी दी। तदोपरांत नोडल अधिकारी व सीडीओ ने बौंडी गांव का भ्रमण करके पीएम आवास शौचालय सड़क बिजली आदि का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौंडी का भी निरीक्षण किया तथा सीएचसी प्रभारी को स्वास्थ्य केंद्र के रंगाई पुताई तथा फर्नीचरों की व्यवस्था सुदृढ़ कराने के निर्देश दिए व नोडल अधिकारी ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को करीब एक घंटे तक विभिन्न विषयों की शिक्षा दी। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उपायुक्त सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त कृषि डॉ आरके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, सीओ महसी सिद्धार्थ, बीईओ फखरपुर बृजलाल वर्मा, डीपीआरओ केवी वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह, संकुल प्रभारी सुशील यादव, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ राकेश कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment