फतेहपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ने की बैठक

भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिले में आगामी 12 मार्च को सम्पन्न होने वाली लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण कर लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में मो0 अहमद खान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में, विश्राम कक्ष में सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों की एक बैठक आहूत की गई।     

बैठक में जिले में आगामी 12 मार्च को सम्पन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो की नोटिसो के तामीला हेतु सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया। कि लोक अदालत की नोटिसे शीध्र-अतिशीध्र तैयार करायी जाये। आपराधिक शमनीय वाद मुख्यतया 323, 504, भा0द0स0 की सूची तैयार कर उन वादो को निस्तारण हेतु लोक अदालत में चिन्हित करे। ई-चालान को निस्तारण हेतु प्रयास करे जिन ई-चालानो में मो0 न0 अंकित है उन्हे फोन पर सम्पर्क कर, टेक्स मैसेज, व्हाटसएप के द्वारा सूचना प्रेषित करे। एन.आई. एक्ट से सम्बन्धित वादो को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व कम से कम तीन प्री-ट्रायल की बैठके सम्पादित करे। इसके साथ यह निर्देश भी दिया गया कि हमें सतत रुप से राष्ट्रीय लोक अदालत में वादो का निस्तारण आगे बढ़ाना है, जिससे जनपद फतेहपुर जजशिप गरिमामय स्थिति पर बना रहे। वर्तमान में विधान सभा चुनाव के कारण पुलिस बल की व्यस्तता के कारण नोटिसों के तामीला में असुविधा हो सकती है।

अतः इस बार न्यायालय में नोटिसे तामीला हेतु पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त डाक विभाग का सहयोग लिया जायेगा। सभी न्यायालयो में राष्ट्रीय लोक अदालत की मोहर लगे हुये पोस्ट कार्ड वितरित किये जायेंगें जिन्हे डाक विभाग के सहयोग से तामीला सुनिश्चित कराया जाएगा। वसर पर जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर अशोक कुमार सिंह पप्पू, मो०अहमद खान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा शुक्ला समेत सभी बेंचो के जज मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें