नोएडा प्राधिकरण ने शुरू किया डाॅग शेल्टर


“मुख्य कार्यपालक लोकेश कुमार एम ने किया सैक्टर 34 में लोकार्पण”
भास्कर न्यूज ब्यूरो

नोएडा। स्ट्रीट डाॅग की समस्याओं से निपटने एवं उनके उपचार व रखरखाव इत्यादि की व्यवस्था के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कदम उठाते हुए सैक्टर 34 में डाॅग शेल्टर की शुरुआत की। प्राधिकरण द्वारा इसी तरह के कुल 4 शेल्टर होम शुरू करने की योजना है। मंगलवार को नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. द्वारा सैक्टर-34 में नव निर्मित डॉग शेल्टर का लोकापर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, एस0पी0 सिंह, उप महाप्रबन्धक वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता-जन स्वास्थ्य, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-| एवं ।॥), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-5), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-9) एवं हाउस आफ़ स्ट्रे एनीमल वेलफेयर ट्रस्ट एंड पीपुल्स फोर एनीमल तथा ऑल क्रीएचरस ग्रेट एंड स्माॅल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि
नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा क्षेत्र के स्ट्रीट डाॅग के उपचार हेतु सैक्टर-34, 50, 93बी एवं 135 में 04 डॉग शेल्टर के संचालन के लिए 2 एजेन्सी हाउस आफ़ स्ट्रे एनीमल वेलफेयर ट्रस्ट एंड पीपुल्स फोर एनीमल तथा ऑल क्रीएचरस ग्रेट एंड स्माॅल
का चयन किया गया है। इन शेल्टर में स्ट्रीट डाॅग्स को प्राथमिक उपचार, एंटी रैबीज वैक्सीन, ट्रेनिंग खाने-पीने की व्यवस्था तथा उनके सोने एवं घुमने का प्रावधान किया गया है। सैक्टर-34 एवं 50 में डॉग शेल्टर संचालन का कार्य आवंटित किया गया है, जिसके अर्न्तगत मंगलवार को सैक्टर-34 में डॉग शेल्टर का संचालन प्रारम्भ किया गया है। सैक्टर-135 का संचालन आगामी 20 जून से प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा शेष 02 डॉग शेल्टर का कार्य माह-अगस्त 2024 में प्रारम्भ कर लिया जायेगा। इन डॉग शेल्टर से नौएडा के निवासियों के लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुसार डाॅग्स को प्रशिक्षित कर उन्हे होम फ्रेंडली
बनाया जायेगा तथा इस शेल्टर के आस-पास के सैक्टरों एवं ग्रामों के समस्त स्ट्रीट डॉग का प्रतिवर्ष रैबीज वैक्सीन का कार्य उक्त चयनित एजेन्सियों द्वारा उक्त सैक्टर के आरडब्ल्यूए के साथ समन्वय कर किया जायेगा।
सैक्टर-94 एनीमल शैल्टर में समस्त कम्पाउण्ड की सफाई एवं खराब पडे हुए सामान का निस्तारण 03 दिन में करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। कम्पाउण्ड की समस्त खुली नालियों पर स्लैब रखने एवं नाली को मुख्य नाले से जोडने के लिए वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल-9 को निर्देशित किया गया। कम्पाउण्ड में पर्याप्त विद्युत लाईटें लगाने हेतु विद्युत यॉबत्रिक विभाग को निर्देशित किया गया। एनीमल शैल्टर में पशुओं हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था हेतु एक अतिरिक्त वॉटर कनैक्शन करने हेतु जल खण्ड-तृतीय को निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें