भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र में ऑटो में तेज आवाज से गाने बजाने वाले और बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों से लोग परेशान हैं। शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस कार्रवाई के नाम पर विवश नजर आती है, जिससे क्षेत्र में स्कूल, कोचिंग सेंटर समेत सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने वाले बच्चियां भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गढ़ सिंभावली और बहादुरगढ़ में सैकड़ों ऑटो का संचालन किया जा रहा है। अधिकांश ऑटो में बड़े-बड़े कॉलम रखे हुए हैं जो तेज आवाज से गाना बजाते हैं, इसके अलावा कई जगह पर युवक बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलकर मानकों के विपरीत बाइक से पटाखों की आवाज निकाल कर राहगीरों मे भय का माहौल व्याप्त करते देखे जा सकते हैं।क्या बोले अधिकारीएसपी अभिषेक वर्मा ने कहा की ऑटो में तेज आवाज से गाना बजाने व बाइको से पटाखों की आवाज निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।