
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। सहकारी समिति किरतपुर में नामाकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।
सभापति पद के प्रमुख दावेदार भाजपा समर्थित डा० प्रतीक चौधरी ने भारी दल बल के साथ आज अपना नामंकन कराया। जिसमें रजनी कालरा भाजपा विधान सभा प्रभारी, अवनिश निर्वाल भाजपा नेता, डा० अनिता चौधरी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष , एडवोकेट राजीव चौहान, एडवोकेट हनुमान चौहान, नितिन मौर्य. एडवोकेट, विनित कुमार सहकारी बैंक डायरेक्टर, चेतन शर्मा सहकारी संघ अकबराबाद के सभापति, देवेन्द्र प्रधान बुडपुर, महेंद्र सिंह बुडपुर, बलराम सिंह सहकारी बैंक डायरेक्टर, प्रदीप चौहान पत्रकार . नवनीत कुमार . डा० अवनीश चौधरी, देवेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार सलामपुर आदि ने भारी भीड के साथ नामांकन कराया। प्रशासन द्वारा नामांकन स्थल पर व्यापक इंतजाम किए गए थे।