नूरपुर पुलिस ने दो चोरों को धर दबोचा, बाइक चोरी की घटनाओं के भी शीघ्र पर्दाफाश का आश्वासन

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर।नूरपुर पुलिस ने नगर क्षेत्र में मोबाइल व ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया। नूरपुर थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी की रात्रि को मोबाइल और ज्वेलरी की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की तहरीर नूरपुर थाने में दर्ज कराई गई थी,जहां गांव फतेहाबाद निवासी लोकेंद्र पुत्र कृपाल सिंह की ज्वेलरी की दुकान से 1 किलो चांदी आधा तोला सोना चोरी हुआ था वही मुजीब आलम पुत्र शकील अहमद ने मोबाइल की दुकान से रिपेयर के मोबाइल सहित कुछ नकदी चोरी होना बताया। जिसके बाद नूरपुर पुलिस ने दरोगा उमेश कुमार,सिपाही सचिन कुमार,सिपाही विकास तिवारी, और बृजेश कुमार की टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी गुलशेर और गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी तोहफापुर थाना हल्दौर और धर्मेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह निवासी आशापुर थाना नौगांव सादात को गिरफ्तार किया जिन्होंने बताया कि उनका मित्र तरुण कुमार निवासी आशापुर थाना नौगांवा सादात भी चोरी करने के मामले में शामिल है। पुलिस ने उनके पास से चोरी करने वाले उपकरण सहित चोरी का माल भी बरामद किया एक आरोपी तरुण कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है उधर थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस टीम काम कर रही है जल्द ही बाइक चोरी का भी खुलासा किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें