दिल्ली में नार्दन रेलवे अकादमी ने गवायाँ मैच

नॉर्दन रेलवे क्रिकेट एकेडमी एवं दिल्ली जिमखाना क्रिकेट क्लब के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली जिमखाना क्रिकेट क्लब ने 42 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली, दिल्ली जिमखाना क्रिकेट क्लब के फाउंडर एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी स्वर्गीय श्री दिलबाग सिंह जी की स्मृति में गुरुवार 26 जनवरी 2023, से वेस्ट पटेल नगर नई दिल्ली में खेली जा रही है।

दिल्ली जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में आठ विकेट पर 258 रन बनाए आदित्य कश्यप ने 67, यश ने 42 नॉट आउट, दिव्यम मेहरा ने 32 और सुमित शर्मा ने 27 रनों की पारी खेली।

नार्दन रेलवे की ओर से राज गुप्ता ने 27 रन देकर चार विकेट, पीयूष ने 26 रन देकर दो और मोहम्मद दयान ने 33 रन देकर दो विकेट लिए, जवाब में नार्दन रेलवे क्रिकेट अकादमी 28.4 ओवर्स में 216 रनों पर ऑल आउट ऑल आउट हो गई। राज गुप्ता ने 43 चैतन्य गोरा ने 39 और राघव कौशिक ने 29 रन बनाए। दिल्ली जिमखाना की ओर से समर जुनेजा ने 52 रन देकर तीन, यश ने 49 रन देकर तीन और गुरमन बेदी ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। नार्दन रेलवे क्रिकेट अकादमी के कोच व दिल्ली स्टेट पैनल एंपायर श्री नीरज शर्मा ने मैच का संचालन किया।