अब सौ रुपये जमा करके जुड़वा सकेंगे कटा कनेक्शन

भीषण गर्मी में घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग ने दी बड़ी राहत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी ने बताया, भीषण गर्मी में बिजली विभाग ने घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। आरसी/डीसी (रिकनेक्शन/डिस्कनेक्शन) शुल्क माफी योजना के तहत एक किलोवाट भार के घरेलू उपभोक्ता न्यूनतम 100 रुपये जमा करके कटा कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।

एमडी ने बताया, इससे डिस्कॉम के लगभग 19 लाख 32 हजार एक किलोवाट तक भार के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। यह सुविधा 16 जून से 31 जुलाई 2023 तक प्रदान की गयी है, यदि एक किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाए के चलते कटे हुए हैं, तो उस स्थिति में कनेक्शन काटने एवं जोड़ने के चार्ज को विभाग द्वारा 31 जुलाई तक माफ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे उपभोक्ताओं को कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा करने की अनिवार्यता को भी 31 जुलाई तक राहत प्रदान की गयी है।

विदित हों कि कनेक्शन कटने पर पहले उपभोक्ता को रिकनेक्शन/ डिस्कनेक्शन चार्ज 600 रुपये तथा कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य था, जिसके कारण एलएमवी-1 एक किलोवाट भार तक के गरीब घरेलू उपभोक्ता को कनेक्शन जुड़वाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब उपभोक्ता न्यूनतम 100 रुपये जमा करके भी अपना विच्छेदित कनेक्शन जुड़वा सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक