अब पटना में ट्रैफिक की निगरानी पूरी तरह से स्मार्ट होगी। सिग्नल तोड़ने वालों पर ऑटो मोड में कार्रवाई होगी। राजधानी में निगरानी के लिए काम करने वाले सभी सेंटरों को बहुत जल्द एक साथ एक्टिव कर दिया जाएगा। इससे पूरा सिस्टम स्मार्ट हो जाएगा। गांधी मैदान स्थित नए भवन में सभी सेंटरों को एक साथ लाने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई। मार्च में ही व्यवस्था पूरी होने के बाद मॉनिटरिंग का पूरा नेटवर्क काम करने लगेगा।
पटना की बेलगाम ट्रैफिक को लेकर तैयारी
राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बेलगाम हो गई। ऑटो के साथ निजी वाहनों की पार्किंग से लेकर पूरी व्यवस्था पटरी से बाहर है। ऐसे में जाम की समस्या के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। शहर के डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान, इनकम टैक्स, अनीसाबाद, राजीवनगर के साथ हर प्रमुख चौराहों पर दिन में ट्रैफिक का लोड बढ़ते ही लोगों की मुश्किल बढ़ जाती है। स्कूलों की छुट्टी के समय तो सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, गर्मी के दिन में जाम की समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं।
ऐसे होगी शहर में ट्रैफिक की निगरानी
- शहर के सभी चौराहों पर सिग्नल तोड़ने वालों की निगरानी
- रेड सिग्नल तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए शहर में लगेंगे डिजिटल कैमरे
- ऑटो मोड पर वाहनों पर कार्रवाई होने से मनमानी पर लगेगा अंकुश
- ऑटो और बस चालकों पर रखी जाएगी विशेष नजर
- गलत साइड से वाहन चलाने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा
- पार्किंग से बाहर गाड़ी खड़ी करने वालों का भी ऑटो मोड पर चालान
कानून व्यवस्था की भी होगी निगरानी
- घटना कर भागने वालों को पकड़ने में होगी निगरानी
- डिजिटल कैमरा से नंबर प्लेट और सवारियों का चेहरा देखा जा सकेगा
- शहर में हाई डिफिनीशन डिजिटल जूम कैमरा का पूरा जाल बिछेगा
- शहर के सभी प्रमुख सड़कों से लेकर चौराहों तक निगरानी बढ़ेगी
ICCC भवन में होगा पूरा सेंटर
सिक्योरिटी एवं स्मार्ट प्रबंधन के लिए गांधी मैदान पटना स्थित ICCC भवन में चल रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के काम तथा डीसीआर एवं पीआईआर का आईसीसीसी भवन में ही शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि बहुत जल्द ही पूरी व्यवस्था बना दी जाएगी। इसे लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को भी डीएम और एसएसपी के साथ यातायात पुलिस के अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। प्रशासन सुरक्षा और निगरानी को लेकर हर तरह से व्यवस्था बढ़ाने में जुटा है। अधिकारियों के निरीक्षण में हर एक बिंदु की मॉनिटरिंग की जा रही है।
रफ्तार पर लगेगी लगाम, दुर्घटना में होगी कमी
एक साथ निगरानी करने और नियंत्रण केंद्र के द्वारा यातायात नियंत्रण, लाल बत्ती उल्लंघन का पता लगाने और रफ्तार पर लगाम लगाने को लेकर पूरी प्लानिंग की जा रही है। रफ्तार पर अंकुश लगाने को लेकर हर तरह से सिस्टम एक्टिव किया जा रहा है। सेंटर के द्वारा शहर में सुरक्षा, रक्षा और बेहतर सार्वजनिक सेवाएं देने को लेकर पूरी तरह से तैयारी की जा रही है। गांधी मैदान स्थित ICCC भवन मे ही जिला नियंत्रण कक्ष एवं पीआईआर को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर इसमें तेजी लाने को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है। समीक्षा कर पूरा सिस्टम तैयार किया जा रहा है जिससे निगरानी तेज हो सके।