अब मथुरा में मेडीकल कॉलेज में जमातियों का हंगामा, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ की बदसलूकी

मथुरा । चौमुंहा स्थित एसकेएस मेडीकल कालेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में गुरूवार शाम जमातियों ने दवा के छिड़काव को लेकर हंगामा किया। इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उस समय बदसलूकी की जब वह दवा का छिड़काव कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जमातियों कड़ाई करते हुए मामला शांत कराया।

फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों ओल कस्बे में जमातियों को एक मस्जिद से पकड़ा था। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस ने चौमुंहा स्थित एसकेएस कालेज में बनाए गए 100 बेड के आइसोलेशन सेंटर में करीब 76 लोगों को रखा है।

गुरूवार शाम इस सेंटर में मलेरिया की दवा छिड़कने के लिए किशोर गुप्ता के नेतृत्व में चार सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम गई थी। टीम के सदस्यों ने जैसे ही सेंटर में प्रवेश किया, यहां रह रहे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने टीम के सदस्यों से गाली गलौज करना भी शुरू कर दिया। हंगामें से भयभीत होकर टीम के सदस्य बिना दवा छिड़काव किए वापस लौट गए। घटना की जानकारी किशोर गुप्ता को हुई तो उन्होंने चौमुंहा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. मुनेन्द्र सिंह को दी है। उन्होंने जिला प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस फोर्स और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और उनकी मौजूदगी में दवा का छिड़काव कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट