एनएसएस छात्र-छात्राओं ने पाॅलिथिन हटाओ पर्यावरण बचाओं रैली निकाली

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा फिरोजाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने अधिगृहीत बस्ती पचोखरा में चैथा एक दिवसीय सामान्य शिविर में पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों एवं राहगीरों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार जैन ने कहा कि पॉलिथिन इस समय का प्रमुख प्रदूषण है। यह पृथ्वी, हवा, पानी को प्रदूषित करता है। जीव विज्ञान प्रवक्ता भूपेंद्र पाराशर ने कहा कि पॉलीथिन के खतरों को कम करने का तरीका तो केवल प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और इसके उत्पादन में कटौती से ही संभव है। प्लास्टिक में से जैसे बेंजीन और विनायल क्लोराइड कैंसर का खतरा माना जाता है और तरल हाइड्रोकार्बन पृथ्वी तथा हवा को दूषित करता है। इस अवसर पर हरिओम शर्मा, रिचा गुप्ता, ऋषि शर्मा, अमित उपाध्याय, शीरध्वज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें