एनएसएस छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में चल रहे शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों ने पीटी व प्रभातफेरी के पश्चात आवासीय स्थल के प्रांगण में स्वयंसेवकों द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद पार्क में श्रमदान किया।
इस दौरान स्वयंसेवकों ने अधिकृत बस्ती में जल बचाओ, बिजली बचाओ रैली के माध्यम से ग्राम वासियों से घर-घर जाकर पानी की बर्बादी रोकने की अपील की। पशु हाट मालिक प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि जब बिजली के उपकरण उपयोग में ना हो तो उन्हें बंद कर देना ही बुद्धिमानी है। अगर बिजली और पानी की आपूर्ति बंद हो जाती है तो हम सभी को समस्या का सामना करना पड़ेगा। बौद्धिक सत्र में अमित उपाध्याय ने कहा कि संपन्न जीवन के लिए पानी व बिजली दो महत्वपूर्ण संसाधन है। इनके बिना जीवन असंभव होगा। जीवन के हर क्षेत्र में पानी व बिजली की जरूरत है। हमें बिजली व पानी की बर्बादी को रोकने का हर संभव प्रयास करना होगा ।कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार जैन ने आये हुएअतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रिचा गुप्ता, पूनम देवी, कहेरी सिंह, विपिन कुमार, लता शर्मा, उर्मिला शर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें