
भास्कर समाचार सेवा
नगीना, बिजनौर। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर दबंगो ने महिला ग्राम प्रधान के घर धावा बोलकर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर मानक की मौजूदा ग्राम प्रधान संजू पत्नी रवि कुमार ने बीती रात्रि नगीना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गांव के ही सुरेश पुत्र रामसिंह ने लगभग 15 दिन पूर्व गांव में खाली पडी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया था जिसकी शिकायत उनके द्वारा हल्का लेखपाल को दी गई। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने अवैध निर्माण को रुकवाते हुए उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी थी। सुरेश ने दबंगई दिखाते हुए प्रधान के गांव में ना होने का फायदा उठाते हुए ग्राम समाज की भूमि में अपना मकान बना लिया। प्रधान संजू ने जिसकी सूचना फिर से हल्का लेखपाल को दी। शिकायत से गुस्साए सुरेश ने उसके साथ गाली गलौच की जब उससे भी सुरेश का मन नहीं भरा तो शुक्रवार की रात सुरेश की पत्नी फूलवती व लडके शिवम कुमार ने ग्राम प्रधान संजू के घर धावा बोलते हुए गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीडित महिला ग्राम प्रधान ने नगीना पुलिस को तहरीर देकर दंबगो के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार कार्रवाही शरु कर दी है।