शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्ण करें अधिकारी-डीएम

भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन के सभागार में जनपद में विकास कार्यों एवं विभागो द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे अनुदान/छूट खाद बीज की उपलब्धता किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशु विभाग की समीक्षा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये, पशुओ का शत् प्रतिशत ईयर टैगिंग कराया जाये साथ ही टीकाकरण भी कराया जाये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड धारको को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ एवं टीकाकरण होते रहना चाहिये। बैठक में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के सापेक्ष आधार सीडिंग कराये जाने के कार्य में प्रगति आदि से सम्बंधित दिशा-निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुपालन हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्याे की गहन समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण कराये। इस मौके पर सीडीओ संदीप भागिया एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें