23 दिसंबर किसान दिवस पर मा. स्व. चौधरी चरण सिंह को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने याद किया

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद– स्व.चौधरी चरण सिंह किसान मसीहा भू.पू. प्रधानमंत्री की जयंती(किसान दिवस)पर समाजवादी पार्टी कार्यालय फिरोजाबाद पर समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनकी तस्वीर पर फूल मालाएं चढ़ाकर उनको नमन किया इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अपने अपने विचार रखे व पूर्व में रहे प्रधानमंत्री की गाथाओं का व्याख्यान किया इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव ने कहां इनका जन्म जनपद मेरठ के तहसील हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी के निकट नूरपुर गांव में हुआ था इनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह एवं माताजी श्रीमती नेतर कौर थी। चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे।उनकी गाथाएं अनेक है उनको हम जुग-जुग याद करते रहेंगे। डॉ दिलीप यादव ने बताया चौधरी चरण सिंह के जन्म के 6 वर्ष के बाद उनके पिता सब परिवार नूरपुर से जानी खुर्द के पास भूपगढ़ी में आकर बस गए उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से 1925 में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की उसके बाद 1928 में कानून की शिक्षा लेकर गाजियाबाद में वकालत करने लगे इस प्रकार उनके जीवन परिचय पर संक्षिप्त प्रकाश डाला अंत में वर्तमान जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश चंद चंचल ने कहां के स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने 1930 में महात्मा गांधी जी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन के अंतर्गत नमक कानून तोड़ने के आह्वान पर गाजियाबाद के पास सीमा पर बहने वाली हिंडन नदी पर नमक बनाकर इस आंदोलन का समर्थन किया और सभा को संबोधित करते हुए समापन किया। इस मौके पर डॉ दिलीप यादव एमएलसी विजय आर्या गुलाब सिंह अनार सिंह सिंह दिवाकर शैलेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन