चहल का एक टिकटॉक वीडियो देख आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे । इस वीडियो में उनके साथ ब्रिटिश मॉडल और सिंगर रमीत नजर आ रही हैं । सिंगर पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग ‘ऐसा जादू डाला रे…’ पर डांस करती नजर आई हैं, लेकिन जैसे ही वो अपना एक डांस मूव दिखाती हैं तो युजवेंद्र चहल उनका डांस देखकर डर कर वहां से भाग जाते हैं ।
.@yuzi_chahal बोलिंग क्लास की जगह डांस क्लास जा रहे हो क्या ?https://t.co/DtQSzqcp7h
— Bechain Aatma (@bechain_hu) February 21, 2020
युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर खूब काफी एक्टिव रहते हैं । इतना ही नहीं वो फनी वीडियो शेयर करने से भी बाज नहीं आते । युजवेन्द्र टिकटॉक पर भी मौजूद हैं और उनके कई फनी वीडियो इस पर देखें जा सकते हैं । इस बार युजवेन्द्र ने ब्रिटिश मॉडल और सिंगर रमीत संधू के साथ कुछ टिकटॉक वीडियो बनाए हैं, जिन्हें देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे ।