मातृ दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा गणेश नगर में महिलाओं के लिए ” मातृत्व की जिम्मेदारी ” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया।

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। सेंटर की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ये प्रोग्राम यही उद्देश्य हैं महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी समझकर बच्चों भविष्य को उजागर करना । जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाने से ही हमारा जीवन सफल होगा।

ग्रेटर नोएडा से पधारे स्ट्रेस कांसुलर और मोटिवेशनल स्पीकर बी0के0 प्रमोद कुमार ने बताया कि माँ बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं । बच्चों पर अधिकार का प्रयोग ना करें बल्कि अपना कर्तव्य समझकर उनका पालन पोषण करें ।अपने गुणों के विकास से हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते है। बच्चों को कभी अहसानों नीचे कभी ना दवाएं नहीं क्योंकि इन्ही कारणों से उनमें चिड़चिड़ापन आ जाता हैं। अगर हमें जीवन के स्ट्रेस को मेडिटेशन के द्वारा समाप्त करे तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन संभव है।

इस कार्यक्रम में लगभग 40 महिलाओं शामिल हुई । इसके अलावा झा क्लासेज में लगभग 100 युवाओं मन की शक्ति को कैसे बढ़ाये इस विषय को समझा।

Back to top button