नेता सुभाष चन्द्र बोस की 126वी जयंती पर आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने की पुष्पांजलि अर्पित

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। साहिबाबाद के मोहन नगर जोन की कॉलोनी श्याम पार्क मेन में स्थित आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में आज स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने सादर सुमन भेंट किए और नेताजी के पद चिन्हों पर चलकर देश सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के गीत और कविताएं पेश कर कार्यक्रम के माहौल को पूरी तरह देश भक्ति से भर दिया। छात्रों में मुख्य रूप से श्वेता शर्मा , नदीम और अनमोल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बाद आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल के आसपास कॉलोनी की गलियों में एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें नेताजी सुभाष के चित्र- बैनर और हाथों में तिरंगे झंडों के साथ ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से कॉलोनी का वातावरण गुंजा दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरदार जगतार सिंह भट्टी, विशिष्ट अतिथि वार्ड-60 के निगम पार्षद और जीडीए बोर्ड के सदस्य श्री सचिन डागर, मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘वाल्मीकि पुरस्कार’ से सम्मानित डॉ. विशनलाल गौड़ शोभायमान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडब्लूए श्याम पार्क मेन के अध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने की ।अन्य लोगों में सरदार अवतार सिंह ‘काले’ ,चौधरी अमित, चौधरी हरी सिंह, आर्यन स्कूल की प्राचार्या सिमरन बर्टवाल, टीचर्स में नेहा सिंह, खुशबू शर्मा, ईशान गौड़ इत्यादि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें