नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर सकूल छात्रों निकाला पैदल पथ

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद। सरस्वती शिशु मन्दिर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती मनायी गयी। जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिशुओं द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, रानी चेनम्मा, विपिन रावत, भारतीय संविधान और कारगिल विजय दिवस की वाहिनियाँ निकाली गयी । जिसमें डा० राधे श्याम गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर झांकियों की शुरुआत की । वाहिनी के साथ-साथ छात्र-छात्रा पथ संचलन करते हुये स्वामी विवेकानन्द मार्ग, जिन्दल मार्केट के सामने से होते हुए श्यामपार्क व राजेन्द्र नगर सै0-3 की मार्केट से होते हुए विद्यालय पहुँच कर समापन किया। पथ संचलन के बारे में सरोज श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे बड़े उत्साह से हाथ व पैर मिलाते हुए चल रहे थे तथा इस पथ संचलन की संयोजक रामभूल जोशी, ललित एवं विनय कुमार थे। नगरवासी देखने के लिए अपने घर के कामकाज छोड़कर घर के मुख्य द्वार पर आये एवं बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा की तथा सभी बच्चों को केले व बिस्कुट बाँटे। विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल तथा शिक्षकगण बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए साथ-साथ चलते रहें ।इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारीगण एवं विद्या भारतीय के प्रदेश निरीक्षक विशोक कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय पहुँच कर सभी बच्चों ने जोश के साथ सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल सभी अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें