
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में निर्जला एकादशी के पावन मौके पर वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा करने के लिए दूरदराज से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने पंचकोसीय परिक्रमा कर पुण्य फल की प्राप्ति की। बताया जाता है, कि निर्जला एकादशी के दिन जल का त्याग करके व्रत रहने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सनातन धर्म में निर्जला एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। साथ ही इसे पांडवा एकादशी बाप भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर शरबत की प्याऊ लगाई गई। जिसमें दूध से बने शरबत का परिक्रमार्थियों को वितरण किया गया। साथ ही जगह-जगह पर खरबूज, तरबूज और फलाहारी प्रसाद का भी वितरण किया गया। वही इस मौके पर वृंदावन पुलिस के द्वारा बनाई गई रणनीति फेल नजर आई। जहां पर डर के साए में दूरदराज से आए श्रद्धालु परिक्रमा करते हुए नजर आए। परिक्रमा मार्ग में बाहरी वाहनों के प्रवेश से परिक्रमार्थियों को अपने चोटिल होने का डर भी बना रहा। वही आपको बता दें, कि प्रशासन के द्वारा हर जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों को रोका गया, लेकिन उसके बावजूद भी वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में भारी वाहन देखने को मिले।