न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर नोटिस किये चस्पा

कुसमरा/मैनपुरी। जनपद पुलिस अपराधों पर रोक लगाने के लगातार अपराधियों पर दबाव बनाए हुए हैं। साथ ही दबिश देकर आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलने में भी किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है। शनिवार को कुसमरा पुलिस ने क्षेत्र के गांव नगला तारा में हत्यारोपियों जिनमे यतेंद्र पुत्र राजनाथ, गजेंद्र पुत्र रामेश्वर तथा रामकृपाल पुत्र बैजनाथ निवासी नगला तारा शामिल हैं उनके घरों पर गई और उनके दरवाजों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए। पुलिस ने गांव में घूम घूम कर गांव वालों के समक्ष मुनादी भी कराई।

पुलिस ने कहा कि यदि उक्त आरोपी न्यायालय द्वारा दी गयी समय सीमा तक न्यायालय के समझ पेश न हुए तो पुलिस के द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।