हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की धड़कने हुई तेज
अमित शुक्ला
हसनगंज उन्नाव। कोतवाली हसनगंज क्षेत्र में कार से बैंंक कैश जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र से अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर आठ लाख कैश लूट कर फरार होने के मामले में दूसरे दिन एस पी खुद जांच टीमों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच कर घंटों कैश बुक सहित आय व्यय रिकार्ड खंगाले।
पहली बार किसी आई पी एस अधिकारी ने बड़ी लूट को गंभीरता से लेकर कोतवाली हसनगंज में सीओ सहित टीम के साथ पौन घंटे तक हर पहलू पर समीक्षा की।उधर सी ओ के नेतृत्व में हसनगंज पुलिस टीम ने दो दर्जन से अधिक पूर्व में नामित अपराधियों को उठाकर पूछतांछ शुरू की है।
जबकि कई हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की अपराधिक जन्म कुंडली पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है। मालुम हो कि सोमवार को ऊंचाद्दार चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप मालिक के लड़के अनुपम रावत पुत्र हरि विष्णु रावत आल्टो कार से 8.63 लाख रुपये हसनगंज स्टेट बैंक जमा करने जा रहा था। तभी लाल रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर अखबार में लपेटे सीट पर रखे रूपये लूट ले गए थे।
भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सविता रावत के नाम पेट्रोल पंप मोहान मलिहाबाद रोड पर ऊंचाद्दार चौराहे पर स्थित है। जिस पर शनिवार व रविवार की बैंक छुट्टी पड़ने से सोमवार को आठ लाख तेरसठ हजार रुपये बैंक अकेले ही कार से जमा करने जा रहा था। बदमाशों ने बाइक से कार को ओवरटेक कर चालक की तरफ से कार रोकी और विरोध करने पर तमंचाधारी बदमाश ने गोली मारी जो दाहिने हाथ में न लगकर बाये हाथ के ऊपरी हिस्से में लगी। दूसरी तरफ आगे की सीट पर रखे अखबार में लपेटे आठ लाख तेरसठ हजार रुपये कैश दूसरा बदमाश लूट रहा था।
खास बात यह है कि सूत्रों की मानें तो गोली हाथ से कहाँ निकल कर गयी और सीट और गाड़ी में खून क्यों नहीं निकला। बदमाश घायल युवक का मोबाइल छोड़ गए उसके बाद भी पीडित ने सी यू जी नंबर व 100 नंबर डायल कर पुलिस को क्यों सूचना नहीं दी। घायल युवक इतनी बड़ी रकम लेकर अकेले बैंक जमा करने जा रहा था।
गोली लगने के बाद पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र घायल अवस्था में सी एच सी हसनगंज गाड़ी चलाकर अकेले ही आया था। पुलिस को बाद में सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह एसएसआई अभिमन्यु मल्ल सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बार्डर सीमा तक घेरा बंदी कराई थी लेकिन अपाचे बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गए थे। पेट्रोल पंप मालिक का बड़ा लड़का ही पेट्रोल पंप का काम देखता था। सोमवार को दूसरा छोटा लड़का अनुपम पहली बार इतना बड़ा कैश जमा करने बैंक जा रहा था। जबकि शनिवार व रविवार को पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल नहीं होने की आम चर्चा का विषय बना हुआ है।
नाम न छापने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने बताया कि अनुपम 15 जनवरी 2018 को घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिसकी लखनऊ के पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। उधर सीओ भीम कुमार गौतम ने पूर्व में नामित एक दर्जन से अधिक उठाये गये अपराधियों से उनकी अपराधिक जन्म कुंडली की जानकारी में जुट गए हैं। जबकि पहली बार किसी पुलिस कप्तान ने घटना के दूसरे दिन सीओ सहित सभी टीमों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच कर खुद कैश बुक सहित आय व्यय अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया।
जिससे इतनी बड़ी लूट के खुलासे के लिये आम आदमी की नजरें टिकी हुई है। हालांकि इस विषय पर पुलिस कप्तान एम पी वर्मा ने बहुत ही जल्द घटना का खुलासा करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे जनपद के थानों में पंजीकृत 150 बदमाशों को हिरासत में लिया गया है।