नवरात्रि के छठवें दिन महिला पुलिस ने मनाया पांच कन्याओं का जन्मोत्सव

सीओ सिटी और महिला पुलिस अफसरों ने काटा केक, मनाई खुशियां

भास्कर न्यूज

बांदा। नवरात्रि महोत्सव दौरान जहां कन्या भोज का दौर चल रहा है, वहीं जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अनूठी पहल नवेली बुंदेली के तहत नवजात कन्याओं के जन्मोत्सव के माध्यम से बेटा-बेटी मंे भेद को समाप्त करने का प्रयास चल रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अनूठी पहल नवेली बुंदेली का खासा जोर दिख रहा है। जिला महिला अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाकर लोगों को बेटा-बेटी मंे भेद खत्म करने को जागरूक किया जा रहा है। नवरात्रि के छठवें दिन अस्पताल में जन्म लेने वाली पांच कन्याओं का जन्मदिन जिले की महिला पुलिस अधिकारियों ने मनाया। सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, निरीक्षक संगीता सिंह, दरोगा मोनी निषाद समेत आधा दर्जन महिला पुलिस कर्मियों ने बच्चियों के जन्मदिन पर केक काटा। वहीं महिलाओं ने सोहर गीतों के माध्यम से बधाई दी।

शनिवार को जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली पांच कन्याओं का जन्म दिन मनाने के लिए कार्यक्रम महिला पुलिस अधिकारियों व आरक्षियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बेटियों के जन्म पर मायूस होने वाले अभिभावकाें को अपनी सोच बदलने की नसीहत दी। कहा कि अब बेटियां बेटों से कहीं अधिक नाम रोशन कर रही हैं और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बेटियों को लक्ष्मी का रूप बताया। कहा कि बेटियों के जन्म पर स्वागत किया जाना चाहिए और उन्हें अच्छी शिक्षा देकर खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए। गायिका सीता देवी ने सोहर गीत हे माई यूं न मार मुझे, दे जीने का अधिकार मुझे और अंगना में आई खुशी के माध्यम से कन्याओं का बधाई दी। जिलाधिकारी ने आगे बढ़कर न्योछावर के रूप मंे पांच सौ रुपए भेंट किए। महिला निरीक्षक संगीता सिंह ने डीएम की पहल को सराहते हुए कहा कि बेटियों का जन्मोत्सव मनाना अपने आप मंे खास बात है।

महिला आरक्षी पूजा शर्मा, सुप्रिया विश्वकर्मा, अंजली राजभर, माला सिंह, श्वेता यादव, सोनम यादव, पूनम कैथवाल, चांदनी, किरण आदि ने अपने विचार व्यक्त करके कन्याओं काे शुभकामनाएं दीं। नवजात बच्चियों की माताओं को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी बच्चियों के जन्म प्रमाण पत्र व सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह, सीएमएस एसएन मिश्रा, डा.अर्चना भारती, इंद्रवीर सिंह आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना