संसद सत्र के दौरान भावुक हुए नायडू, हाथ जोड़कर बोले-हमें बचाने के लिए 9 लोगों ने दी थी जान

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा में आज अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्यों ने कावेरी मुद्दे पर भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।

parliament attack anniversary

शोरगुल करने पर लगाई फटकार 

  • सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह ग्यारह बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु करने की घोषणा की वैसे ही अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्य सदन के बीच में आ गये और कावेरी मुद्दे पर शोरगुल करने लगे ।
  • हंगामा कर रहे सांसदों को फटकार लगाते हुए सभापति ने कहा कि आज हमारी और संसद की रक्षा करते हुए 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और हम सभी ने उन्हें अभी श्रद्धांजलि दी है,
  • कम से कम आज तो सदन की कार्यवाही को चलने दीजिए.
  • उन्होंने कहा कि नियमों को स्थगित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने को लेकर उन्हें चार नोटिस दिए गए हैं जिसे अस्वीकार कर दिया गया है लेकिन कावेरी मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा करा सकते हैं ।
  • Image result for संसद हमले की 17वीं बरसी,

कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित

  • उन्होंने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते रहे तो नायडू ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी ।
  • सदस्य अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर कावेरी नदी में बांध बनाने का विरोध किया जा रहा था ।
  • राज्यसभा में कावेरी नदी पर बांध बनाए जाने के विरोध समेत अन्य मुद्दों पर एआईएडीएमके, डीएमके सांसदों समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया.
  • इसके बाद उच्च सदन की कार्यवाही को 10 मिनट बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.
  • उधर, लोकसभा में भी राम मंदिर, राफेल डील, आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग और कावेरी मुद्दों पर शिवसेना, कांग्रेस, टीडीपी और एआईएडीएमके के सांसदों ने हंगामा किया.
  • लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद पहले 11.20 बजे तक, फिर 12 बजे तक और इसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
  • Image result for संसद हमले की 17वीं बरसी,

संसद हमले की बरसी

  • आज देश की संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी है.
  • साल 2001 में आज ही के दिन 5 बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला कर वहां अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं.
  • इस हमले में दिल्ली पुलिस के 5 कर्मियों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला अधिकारी, संसद भवन के दो वॉच और वार्ड कर्मचारी, एक माली और एक कैमरामैन की मौत हो गई थी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद हमले में शहीद हुए लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी और उनकी वीरता को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी लोगों को प्रेरणा देती है.
  • इसके अलावा तमाम सांसदों ने संसद परिसर में शहीदों की तस्वीरों पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मोदी ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद हमले के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
  • मोदी ने गुरुवार को संसद हमले की बरसी पर ट्वीट किया, “ हम उन लोगों की बहादुरी को सलाम करते हैं जो वर्ष 2001 में संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए थे।
  • उनका साहस और वीरता हर भारतीय को प्रेरित करती है।”
    गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले में संसद भवन के गार्ड और दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल नौ लोग शहीद हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें