नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत, एक गंभीर घायल ,हायर सेंटर रेफर


भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात। नेशनल हाईवे 74 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी सुशील कुमार ने अपनी पुत्री दीक्षा का विवाह दो माह पूर्व कोतवाली चांदपुर क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी भरत सिंह के साथ किया था। दीक्षा अपने पति भरत सिंह के साथ मंगलवार को मायके आई हुई थी। वह शाम लगभग पांच बजे अपने पति के साथ हाईवे पार कर लाला ठाकुर के घर मिलने जा रही थी। जैसे ही वह हाईवे पर जा रही थी तभी नजीबाबाद दिशा से आ रहे 10 टायरा ट्रक ने दीक्षा को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है। उधर नेशनल हाईवे 74 पर गांव हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद के पास स्थित एक ढाबे के सामने गांव दौलताबाद निवासी हरि सिंह 40 वर्ष पुत्र रामू हाईवे पार कर रहा था। तभी नजीबाबाद दिशा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पीएचसी कोतवाली लाया गया। जहां से उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक