सहारनपुर स्टार पेपर मिल में आग लगने से एक कर्मचारी की हुई मौत लाखो का सामान हुआ ख़ाक

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। स्टार पेपर मिल में अचानक आग लग जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि लाखों का कागज जल कर स्वाह हो गया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जिस समय आग लगी पेपर मिल एक कर्मचारी लाल बहादुर गोदाम के अंदर था, उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और वह अंदर ही फंस गया। सुबह उसका शव मिला।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब दो बजे आग लगी। सीएफओ तेजवीर सिंह, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एएसपी प्रीति यादव, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जानकारी करने पर पता चला कि एक कर्मचारी गोदाम के अंदर था, जो लापता हो गया।सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने आग बुझाने के साथ उसकी भी तलाश शुरू कर दी। दमकल विभाग की टीमों ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार की सुबह नौ बजे आग पर काबू पाया। इसी बीच कर्मचारी लाल बहादुर मंडल ( 59 ) का शव भी गोदाम में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।सीएफओ तेजवीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह से शार्ट सर्किट मानी जा रही है। गोदाम में आग विकराल रूप ले चुकी थी। मिल प्रबंधन के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भी बचाव कार्य में जुटे रहे। सात घंटे तक मिल परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा और कर्मचारियों की सांसें अटकी रहीं। पहले आशंका जताई गई कि तीन से चार कर्मचारी हताहत हुए हैं, लेकिन बाद में एक कर्मचारी के लापता होने की जानकारी मिली। लाल बहादुर मंडल अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह पेपर मिल के कैंपस में ही रहते थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि टीम बनाकर जांच कराई जाएगी आग लगने की वजह की जांच कराई जाएगी। इसके लिए अलग से टीम का गठन किया जा रहा है। इसको लेकर मृतक कर्मचारी के परिजनों और मिल प्रबंधन के लोगों से भी बातचीत की जाएगी। जानकारी के मुताबिक लाल बहादुर मंडल की मौत हुई है। वहीं आग में करोड़ों का कागज जलकर राख हो गया।दमकल विभाग के प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि स्टार पेपर मिल में मिल प्रबंधन की ओर से आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए गए, जिससे दमकल विभाग को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी वहीं आग बुझाते समय अंधेरे की वजह से गिरकर दमकल विभाग का सिपाही अमित रावल भी काफी मदद मिली है।