
शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। आप्रेशन जेसीबी के तहत एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर नगीना पुलिस ने एक ऑफिस के कमरे से तीन शातिरों को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ा। पकड़े गए युवकों से पांच तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, दो तमंचे अधबने कुल 9 तमंचे, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व चार कारतूस 12 बोर कुल छह कारतूस जिंदा व अवैध शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए युवकों का पुलिस ने 5/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।
एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर नगीना कोतवाल संजय धीर के निर्देशन में अवैध शस्त्रों व शातिरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान आप्रेशन जेसीबी के तहत अवैध शस्त्रों की बरामदगी व शातिरों की गिरफ्तारी के अनुपालन में 17 जून की रात्रि में बढापुर रोड तिराहा गेट के पास चैकिंग के दौरान इंस्पेक्टर (क्राइम ) विनय कुमार व तेजतर्रार कस्बा इंचार्ज एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सन्दीप पंवार, एसआई उवैस खान, कॉन्स्टेबल शेखर प्रेमी, अमित कुमार, उत्तम पंवार, आशीष कुमार की टीम ने बढापुर रोड तिराहा गेट के पास रेंडम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आशियाना कालोनी गेट के पास बंद पडे ऑफिस के एक खुले कमरे में छापा मारा जहां तीन युवकों को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री व बने, अधबने तमंचों व तमंचे बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों से पांच तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, दो तमंचे अधबने कुल 9 तमंचे, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व चार कारतूस 12 बोर कुल छह कारतूस जिंदा व अवैध शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विशाल पुत्र नरेन्द्र कुमार गौतम निवासी ग्राम मनोहर वाला उर्फ लाठीपुरा थाना नजीबाबाद, नसीम पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला लुहारी सराय, नगीना, अरशद पुत्र मुजाहिद निवासी मोहल्ला लालसराय नगीना बताये हैं। कोतवाल संजय धीर ने दैनिक भास्कर संवाददाता शहजाद अंसारी को जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो पहले से ही अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री चलाते रहे है ओर अवैध शस्त्र बनाकर समाज के युवाओं को दिशाहीन करने हेतु भारी रकम लेकर बेचते रहे है। तीनो आरोपियों का आपराधिक इतिहास है।
आरोपी विशाल, नसीम व अरशद द्वारा बनाये गए अवैध शस्त्रों को शाहिद उर्फ पप्पी पुत्र मौ0 ताहिर नि0 मौ0 कलालान कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनौर बिक्री करता रहा है। पुलिस ने तीनों युवकों का 5/25आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया। नगीना पुलिस की सक्रियता व कार्रवाही की एसपी संजीव त्यागी व नगर के लोगो ने प्रशंसा की है ।